Guru Chandal Dosh Puja
(Starting From ₹
3801 )
Category : Ghar pe puja
WHY YOU NEED THIS POOJA
Guru Chandal Dosh is formed in the kundali when Guru Graha Yuti is formed with Rahu or Ketu Graha. When Guru and Rahu Yuti is formed then its called as Guru Rahu Chandal Yog.
Rahu's conjuction with Jupiter is not considered to be a good confluence. This Yog is called the Guru Chandal Dosh. Guru Chandal Dosh is worse than other dosh in the horoscope like Sade Sati, Kalsarp Dosh and Mangal Dosh. This yoga has a very negative effect on the humans and the affected persons have to face problems throughout in their lives.
If Guru-Chandal Dosh is formed in your horoscope it is advised to get this puja done as early as possible.
Guru-Chandal Dosh Puja is one of the best remedies that can be performed to pacify the effects of Guru Chandal dosh. This Puja will help the persons overcome their troubles and lead a better life.
Read More/Hindi
इस पूजा के महत्व
ब्रहस्पति के साथ राहू का संगम अच्छा संगम नहीं माना जाता है । कुंडली में राहू- ब्रहस्पति के मिलन को गुरु चांडाल दोष कहते है । जब देवगुरु बृहस्पति के साथ या दृष्टि संबंध बनाता हुआ राहु या केतु मौजूद हो। साढ़ेसाती, कालसर्प दोष, मंगल दोष आदि से भी बढ़कर गुरु चांडाल दोष जन्म लेता है । इस योग का मनुष्य पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उस व्यक्ति को जीवनभर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस योग के प्रभाव को कम करने के लिए बड़े बुजुर्ग, माता-पिता, गुरुजनों और ब्राह्मणों का आदर-सम्मान करना चाहिए. गुरुवार के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करने से भी यह दोष कम होता है.
जिस जातक के जन्मांग में यह योग होता है वह निराशावादी और आत्मघाती स्वभाव वाला होता है। जिस जातक की कुंडली में गुरु चांडाल योग हो तो वह व्यक्ति क्रूर, धूर्त, मक्कार, दरिद्र और कुचेष्टाओं वाला होता है। ऐसा व्यक्ति खुद को श्रेष्ठ साबित करने के लिए गुरु का अपमान भी करने से पीछे नहीं हटता। ऐसा जातक धर्म और शास्त्रों का इस्तेमाल सिर्फ अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने के लिए करता है।
ऐसा व्यक्ति षडयंत्र करने वाला, ईर्ष्या-द्वेष, छल-कपट आदि दुर्भावना रखने वाला एवं कामुक प्रवृत्ति का होता है, गुरु चांडाल योग होने पर जातक को कोई न कोई शारीरिक मानसिक विकृति होती है। अत: उस व्यक्ति के साथ रहने वाला इंसान भी उससे परेशान रहता है।
गुरु-चांडाल दोष को कम करने के लिए गुरु-चांडाल दोष निवारण पूजा एक उत्तम उपाय है। जिसे करने से आप इस दोष से मुक्त होकर एक खुशहाल जिंदगी व्यतित कर सकते हैं।
Read less