Birthday Puja (Asthchiranjeevi Puja)
(Starting From ₹
1901 )
Category : Ghar pe puja
WHY YOU NEED THIS POOJA
Birthday pooja with the help of an experienced priest becomes necessary to offer our devotion to the God and taking his blessings for whole of the year. It will help us to get healthy long life, love, success, and happiness in our lives by removing all the obstacles.
If there are any malefic planets in the birth chart or their dasha is going on, then you can get the puja of that particular planet on your birthday.
If Shani Sade Sati is going on, then you should donate and if possible, go to blind school, goshala, old age home etc. By doing this your financial benefits, age, education, fame and strength etc. will increase.
On birthday, you should not eat non-veg/ vengeful foods, alcohol, and immoral activities. Nails and hair should not be cut on birthday. Lighting a candle and placing lit candles at every place of your house will also get rid of negative energy inside you and your house.
Read More/Hindi
इस पूजा के महत्व
जन्मदिन (अष्टचिरंजीवी) पूजा करवाते है, तो निश्चित रूप से हमें दीर्घायु, उत्तम एवं सुखी जीवन का आशीर्वाद मिलता है। इस पूजा के प्रभाव से जितने भी रुके हुए काम हैं वो पूरे हो जाते हैं। शारीरिक और मानसिक चिंताएं दूर होती हैं।
जन्म कुंडली में कोई अरिष्ट ग्रह हो अथवा उनकी दशा चल रही हो तो उस दिन विशेष पूजा दान एवं होम द्वारा शांति करवानी चाहिए। यदि साढ़े साती या शनि की ढैया चल रही हो तो अपने जन्मदिन के दिन अवश्य ही छायापात्र का दान करना चाहिए तथा संभव हो तो अंध विद्यालय, गोशाला, वृद्धाश्रम इत्यादि में जाकर दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी आर्थिक लाभ, आयु, विद्या, यश एवं बल आदि की वृद्धि होगी। जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयु वृद्धि करने वाला मन्त्र महामृत्युंजय मंत्र का जप करIना चाहिए।
पूजन के बाद माता-पिता को प्रणाम करें। सभी आदरणीय लोगों को और अपने गुरुजनों को प्रणाम करें। उनसे आर्शीवाद लें। ब्राह्मण को भोजन करवाएं। अब स्वयं तिल-गुड़ के लड्डु तथा दूध का सेवन करें। समारोह को और गरिमामय बनाने के लिए मन्दिर दर्शन, सत्संग ,सुंदर काण्ड, भगवती जागरण, सत्यनारायण कथा आदि का आयोजन करना चाहिए।
जन्मदिन के शुभावसर पर तामसिक भोजन, मॉस मदिरा सेवन तथा अनैतिक क्रिया-कलाप नहीं करना चाहिए। जन्मदिन पर नाखून एवं बाल काटना नहीं काटना चाहिए। घर में कलह अथवा किसी से लड़ाई-झगड़े बचने की हर संभव कोशिश करनी चहिए। मोमबत्ती जलाकर अपने घर के प्रत्येक स्थान पर रख दे इससे घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिल जायेगा।
अपने जन्मदिन के अवसर पर आप आंवला, पीपल,बरगद इत्यादि का पेड़ लगा सकते है. जन्मदिन पर हमें अष्टचिरंजीवी अर्थात- हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, परशुराम, मार्कण्डेय, ऋषि, अश्वथामा, दैत्यराज बलि और वेद व्यासजी का स्मरण करना चहिये, ये आठों चिरंजीवी है और इन्हें अमरत्व का आशिर्वाद मिला हुआ है। घर-परिवार में खुशियों का आगमन होता है। घर में रुपए-पैसे की बरकत होती है. स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है।
Read less