Bhoomi Pujan
(Starting From ₹
2101 )
Category : Ghar pe puja
WHY YOU NEED THIS POOJA
Before you start the construction, this is a must ceremony to perform to eradicate ill effects of the land emerged ever due to any reason and to get the blessings and approval of Mother Earth (Dharti Mata) for successful Construction and occupation of the property forever happily.
It is believed that this puja eliminates the Vastu Dosha of the building to be constructed and other negative effects.
Read More/Hindi
इस पूजा के महत्व
धरती को हिंदुओं में मां का दर्जा दिया गया है क्योंकि वह हमें रहने के लिए स्थान देती है। नींव, निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। नींव की खुदाई में पूजन और दिशा का ज्ञान बहुत जरूरी है। भूमि पूजन विधि पूर्वक करवाया जाना बहुत जरुरी है अन्यथा निर्माण में विलंब, राजनीतिक, सामाजिक एवं दैविय बाधाएं उत्पन्न होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
भूमि को जगत की जननी माना जाता है इसलिये हिंदू धर्मग्रंथों में धरती को मां का दर्जा दिया गया है। धरती हमें क्या क्या देती है यह सभी जानते हैं रहने को घर, खाने को अन्न, जल, नदियां, झरने, गलियां, सड़कें सब धरती के सीने से तो गुजरते हैं। इसलिये तो शास्त्रों में भूमि पर किसी भी कार्य को चाहे वह घर बनाने का हो या फिर सार्वजनिक इमारतों या मार्गों का, किसी भी निर्माण से पहले भूमि पूजन का विधान जरुरी है। माना जाता है कि भूमि पूजन न करने से निर्माण कार्य में कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न होती हैं।
मान्यता है कि यदि भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई दोष है, या उस भूमि के मालिक से जाने-अनजाने कोई गलती हुई है. भूमि पूजन से धरती मां हर प्रकार के दोष आदि गलतियों को माफ कर अपनी कृपा बरसाती हैं। कई बार जब कोई व्यक्ति भूमि खरीदता है तो हो सकता है उक्त जमीन के पूर्व मालिक के गलत कृत्यों से भूमि अपवित्र हुई हो इसलिये भूमि पूजन द्वारा इसे फिर से पवित्र किया जाता है। भूमि पूजन करवाने से निर्माण कार्य सुचारु ढंग से पूरा होता है। निर्माण के दौरान या पश्चात जीव की हानि नहीं होती साथ ही अन्य परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है।
Read less