WHY YOU NEED THIS POOJA
Sundar Kand is the Heart of our Ramayana. It tells about how Hanuman ji overcame all the difficulties and successfully could find Sita Maa and how the Lanka was burnt by him.
Sunder Kand path is done at the homes to get rid of difficulties in our lives, overcome opponents or our enemies, Mental and physical health problems apart from enjoying the melodious singing of the Sundar Kand.
Sundar Kand is one of the seven Kands of Ramayana which defines the Lord Hanuman's dedication, valor, shrewdness and confidence. Penned by Tulsidas ji, it portrays Hanuman's epic trip over the sea to Lanka to give Lord Rama's message to Maa Sita and destroy the Lanka alone.
Sundar Kand path if done by pandits with playing dholak, manjeera and other instruments gives so much positive energy to the home and makes a pleasant & powerful environment to overcome all difficulties and negativities of the home and entire place of worship.
Your Pooja is Simplified at “AstroPandit Om”
निश्चित समय पर पंडित जी निर्धारित संख्या में आपकी सुविधा अनुसार पूजा करेेंगे और उसके उपरांत विधि विधान से हवन करेंगे।
If you want some special pooja or pooja with more Pandits to be done, please write to us in detail through CONTACT US option or ON REQUEST-SPECIAL POOJA category under BOOK POOJA option.
सुंदरकाण्ड पाठ करने से जातक को मानसिक शांति मिलती है | घर से हर प्रकार की नकारात्मक उर्जा दूर होने लगती है | व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ने लगता है | किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पूर्व सुंदर काण्ड पाठ करना लाभकारी माना गया है | शारीरिक और मानसिक चिंताएं दूर होती हैं। संकट किसी भी प्रकार का हो चाहे वह ऊपरी बाधा से सम्बंधित हो या फिर असाध्य रोग से सम्बंधित, सुंदर काण्ड के नियमित पाठ से सभी संकट दूर होने लगते है | ऐसा जातक सभी प्रकार से सुख प्राप्त करता है व सदैव प्रसन्न रहता है | पारिवारिक कलह, रोग से मुक्ति, नकारात्मक शक्ति से छुटकारा, व्यवसाय में उन्नति सभी में सुंदरकाण्ड पाठ करने से लाभ मिलता है | सुंदरकांड का पाठ कराने से भूत-प्रेत का डर नहीं लगता, रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं।
ने से बजरंग बलि का आशीर्वाद मिलता है तथा मन से भय दूर हो जाता है। सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती जय और सुंदरकांड का पाठ कराने से मनवांछित सफलता मिलती है, सभी महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होते हैं। जातक के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। सुंदरकांड पाठ के प्रभाव से आपके जितने भी रुके हुए काम हैं वो पूरे हो जाते हैं। शारीरिक और मानसिक चिंताएं दूर होती हैं। ऐसा माना गया है कि जो लोग लगातार 41 सप्ताह तक हर मंगलवार के दिन सुंदरकाण्ड का विधिवत पाठ पूर्ण श्रद्धा के साथ करते है उनके बड़े से बड़े कार्य सिद्ध होते है व हनुमान जी से विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति होती है |
सुन्दरकाण्ड, तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री रामचरित मानस का ही एक काण्ड है | जिसमें हनुमान जी की सफलता का वर्णन किया गया है | हनुमान जी को प्रसन्न करने के बहुत से उपाय है जिनमें सुंदरकाण्ड पाठ द्वारा उनका स्मरण करना सबसे अधिक प्रभावी माना गया है | सुंदरकाण्ड पाठ करते समय ध्यान भगवान श्री राम और हनुमान जी के चरणों में रखे |
To be arranged by Panditji
Hawan Samagri & Samidha, Gangawater, Roli-Moli, aam-patte, paan-patte, Kapoor, Janeu, Agarbatti-Dhoop, batti,Dholak, Manjeera and other instruments etc.
To be arranged by you (Devotee)
Eatables like Milk, curd, Cow-Ghee, Honey, Sugar, Haldi, Rice, Fruits, Panchmewa, Sweets, Flower, Mala, Nariyal, Kalash, Hawan Kund, Bhagwan ji ki Tasveer/Murtiyan etc.